सोमवार को भक्तों ने भोले को चढ़ाया जल
सोमवार को भक्तों ने भोले को चढ़ाया जल


हाथरस, 4 अगस्त (हि.स.)।

सावन महीने के आखिरी सोमवार को भोले के भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दिया। कस्बा देहात के शिवालयों पर सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन दिखाई दी। तमाम जगह भक्तों ने कांवर लाकर जल चढ़ाया और भोलेनाथ से मंगल कामना की।

कस्बे के बाबा बैजनाथ धाम पर सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगीन देर शाम को बाबा के दर्शनों के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। नगरिया के धर्मशाला आश्रम पर किसान नेता हरवीर सिंह जुरैल के नेतृत्व में युवाओं ने डांक कावड़ लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया। यहां भक्तों में अनिल जुरैल, अन्ना, चेतन, सोनू, नितिन, अभिषेक, गोपाल, रवि, पुष्पेंद्र, अंशु, चंदू, मनीष, रमन, प्रशांत, नितिन आदि शामिल रहे। मिढ़ावली के बनखंडी मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ रही। जगह जगह प्रसाद वितरण हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना