Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 04 अगस्त (हि.स.)। पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, तो अब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी में भी इसका विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को प्रदेश में अकाली दल तथा किसान संगठनों ने इस नीति के विरोध में कई जगह प्रदर्शन किए। मोगा में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रधान और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनजीत सिंह बराड़ दीदारे वाला ने लैंड पूलिंग नीति के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बराड़ ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि मैं इस नीति का विरोध करता हूं। एक किसान होने के नाते मैं किसानों के साथ खड़ा हूं और सरकार से अपील करता हूं कि इस मसले पर दोबारा विचार करें। बराड़ के इस्तीफे ने लैंड पूलिंग विवाद को और तूल दे दिया है। सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति के तहत किसानों की जमीनों को विकास परियोजनाओं के लिए पूल कर, बदले में उन्हें विकसित प्लॉट देने की योजना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा