Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 4 अगस्त (हि.स.)।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा 37 आवश्यक औषधियों के मूल्यों में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी किये जाने को जनहित एवं लोकसेवा की भावना का स्पष्ट प्रमाण बताया है।उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दूरदर्शी और जनकल्याणकारी बताते हुए आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री साय ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि अब हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण, ज्वर एवं पीड़ा जैसी बीमारियों से जुड़ी जीवनरक्षक औषधियाँ जैसे — पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन — और अधिक सुलभ व सस्ती होंगी।छत्तीसगढ़ जैसे जनजातीय और ग्रामीण बहुल राज्य में यह निर्णय लाखों गरीब, श्रमिक, किसान और बुज़ुर्गजनों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा है कि राज्य में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का विस्तार, आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए सतत प्रयत्नशील है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा