Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने हरियाणा के 15 एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट करके आईएएस बना दिया है। इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है। प्रमोट हुए अधिकारियों में सभी चौटाला सरकार के समय हुई भर्ती में शामिल थे। चौटाला सरकार ही ये भर्तियां विवादों में रही। अनियमितताओं के आरोपों के चलते मामला कोर्ट में भी गया। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने यह मामला उठाया था। दलाल ने प्रमोशन पर भी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय संघ लोकसेवा आयोग तथा राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
संघ लोकसेवा आयोग की मुहर के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से प्रमोट हुए अधिकारियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आईएएस बनने वालों में सबसे पहले विवेक पदम सिंह का नाम है। इसके बाद डाॅ. मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा व सुशील कुमार-। के नाम शामिल हैं। वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येंद्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, जयदीप कुमार तथा सम्वर्तक सिंह खंगवाल भी प्रमोट होकर अब आईएएस बन गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा