राजगढ़ : सीएम का सात अगस्त को नरसिंहगढ़ में आगमन, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
आगमन, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक


राजगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव सात अगस्त को मप्र के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को नरसिंहगढ़ एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक मोहन शर्मा, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, एसपी अमित तोलानी मौजूद रहे।

बैठक में पार्किंग, बैरिकेडिंग, सेक्टर विभाजन, ड्यूटी आदेश, मंच व्यवस्था, हेलीपैड, शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश पास की आवश्कता, महिला अधिकारियों की तैनाती एवं भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सेक्टर का सुनियोजित वितरण और मंच व्यवस्था को सुव्यवस्थित रुप से पूर्ण किया जाए। हेलीपैड व्यवस्था, सेक्टरवार में सब इंजीनियर एवं एसडीओ की सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए ड्यूटी आदेश जारी किए गए हैं। साथ आईडी कार्ड वितरण तथा चिन्हित सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। आकांक्षा हाट में लगाए जाने वाले स्टाॅल जैसे एनआरएलएम, उद्यानिकी विभाग की रुपरेखा तैयारी की गई। सीएम के स्वागत में किए जाने वाले जनजातीय नृत्य एवं लोकनृत्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक मोहन शर्मा ने नगरपालिका को स्वच्छता व्यवस्था और सड़कों के रखरखाव का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए कहा।

बैठक के बाद विधायक मोहन शर्मा, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही प्रस्तावित रथ यात्रा मार्ग का पैदल चलकर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण हों और किसी भी प्रकार की चूक न हो।

इसके साथ ही नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम के तहत सात अगस्त को नरसिंहगढ़ में होने वाले आकांक्षा हाट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को को लेकर भी कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि आकांक्षा हाट में प्रदर्शनी, बिक्री, जनजागरुकता गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन स्थानीय उत्पाद, संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'वोकल फाॅर लोकल' को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक