Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर मातृछाया काॅम्पलेक्स के सामने लगे सब्जी के ठेलों को हटाने की बात पर ठेले वालों ने नगर पालिका कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर दी, विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने नपा कर्मी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार नगर पालिका कर्मी रुपकिशोर पुत्र नारंग शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के हिसाब से मातृछाया काॅम्पलेक्स के सामने लगे सब्जी के ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए टीम के साथ पहुंचा तो ठेले वाले गाली-गलौंज करते हुए अभद्रता करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने धक्का- मुक्की की और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। सब्जी के ठेले लगाने वालों का कहना है कि रोड़ से हटकर ठेले लगाए गए फिर भी नगरपालिका कर्मचारी यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर जबरदस्ती कर रहे थे। पुलिस ने मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपित अमन कुशवाह, किशन कुशवाह, गोलू धनगर और अमन धनगर के खिलाफ धारा 132,296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक