Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमावर्ती जिला तरनतारन में पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियों को निष्क्रिय बनाते हुए गांव कलसियां से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने इनके कब्जे से 610 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीती शाम बीएसएफ ने अपने स्तर पर तरनतारन तथा फिरोजपुर सेक्टर में पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान फिरोजपुर में बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया। वहीं गांव कलसियां के समीप से दो तस्करों को दबोचा। इनके पास से 610 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इससे पहले, पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, तरनतारन के नूरवाला के पास एक प्लास्टिक कंटेनर से 755 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। बीएसएफ के अनुसार लगातार बरामदियां सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयासों को विफल करने में बीएसएफ की सतर्कता, सटीक खुफिया जानकारी और पंजाब पुलिस के साथ निर्बाध समन्वय को दर्शाती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा