युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
घटना से संबंधित थाना बकेवर की फोटो


फतेहपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को घरेलू कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

बकेवर थाना क्षेत्र के नामामऊ गांव निवासी गगन पटेल(24) पुत्र उपेंद्र कुमार ने आज दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

थाना प्रभारी सुमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार