हरदा: युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन कार में बैठा कर ले गए कुछ लोग, वारदात सीसीटीवी में कैद
युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण


हरदा, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में साेमवार सुबह दिनदहाड़े अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार में आए कुछ लाेग सड़क से गुजर रहे युवक युवती को जबरन कार में बैठाकर ले गए। अपहरण की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि कुछ देर बाद दोपहर में उसी कार से दोनों को थाने लेकर आ गए। घटना होटल हवेली के सामने हुई है।

जानकारी के अनुसार हरदा में सोमवार सुबह कुछ लोग एक युवक और युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। इसके करीब साढ़े 5 घंटे बाद उसी गाड़ी से दोनों को थाने लाया गया। युवक-युवती को कार में ले जाने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे कुछ लोग युवक और युवती को जबरदस्ती कार में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दोपहर में उसी कार से दोनों को थाने लाए। सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक और युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। जांच करने पहुंचे एएसआई दिनेश शेखावत ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी।

सूत्रों के अनुसार, युवक-युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि लड़की के परिजन ही उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवती और उसके प्रेमी का घर आमने-सामने है। दोनों एक ही गोत्र के हैं, इसलिए परिवार ने प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताई थी। इससे नाराज होकर दोनों घर से भाग गए थे। युवक ने कहा कि मैने शादी की थी, इसलिए मुझे जबरदस्ती ले जाया गया। हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि युवक-युवती से सिटी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।

फुटेज में छीपानेर रोड के स्वागत गेट के पास रहने वाला महेंद्र काशिव भी दिखाई दे रहा है। वो भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है। महेंद काशिव ने मीडिया को बताया कि यह कोई अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि वीडियो में दिखाई दे रहे वह लड़की के परिजन है। युवक युवती आपस में प्रेम करते और दतिया जिले के रहने वाले हैं। लड़की काफी दिनों से लापता थी। परिवार वाले चिंतित थे। दतिया पुलिस द्वारा लोकेशन हरदा बताई गई थी। जिसके चलते परिजन हरदा पहुंचे थे और भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष से मदद करने को कहा था। अचानक युवक युवती सड़क से गुजर रहे थे और परिजनों को सामने ही दिख गए। जिससे लड़का लड़की भागने की कोशिश की तो परिजनों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। भीम आर्मी युवती के परिजनों के आग्रह पर ढूंढने में मदद करने की बात सामने आई है।

युवती के भाई ने बताया कि उनकी बहन करीब 20 दिनों से गांव के ही एक युवक के साथ घर से चली गई थी, जिसकी तलाश करते हुए दतिया पुलिस की बताई लोकेशन के आधार पर वह हरदा पहुचे थे। चूंकि हम उन्हें दतिया ले जा रहे थे। काफी आगे निकल गए थे, लेकिन अपहरण की बात सामने आने पर उन्हें कुछ ही देर में वापस हरदा लेकर आ गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे