Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में सोमवार को बीएएमएस विद्यार्थियों हेतु बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं हृदयाघात प्रबंधन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला अस्पताल, संतकबीरनगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को जीवन रक्षक प्राथमिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विधा की चिकित्सा में प्राथमिक तौर पर अपनाई जाने वाली जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी उनके शिक्षण-प्रशिक्षण का पहला सोपान होता है। उन्होंने हृदयाघात होने पर अपनाई जाने वाली सावधानियों को भी गहनता से समझाया। कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्विवेदी, शिशु व बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्य डॉ. सुमित कुमार नायर के निर्देशन में हुआ। संचालन व आभार ज्ञापन डॉ. मिनी के. वी. ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय