Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 4 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छह अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी के साथ यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह बदल दी गई है। सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने तक बरेली की कई प्रमुख सड़कों पर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस-प्रशासन ने आमजन से संयम बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
इन रास्तों से नहीं आ सकेंगे भारी वाहन
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर परसाखेड़ा, बुखारा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और लालपुर कट जैसे इलाकों से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
इन रूटों से गुजरेंगी रोडवेज बसें
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ से आने-जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन पुराने बस अड्डे की बजाय सैटेलाइट बस अड्डे से होगा। ये बसें झुमका, इन्वर्टिस, विल्वाधाम, फरीदपुर और पटेल चौक के रास्ते सैटेलाइट बस स्टैंड तक पहुंचेंगी।
छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू
चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों के लिए भी शहर में कई जगह डायवर्जन लागू किया गया है। श्यामतगंज, ईंट पजाया, बिजलीघर तिराहा, अक्षर विहार, कचहरी तिराहा और चौपला पुल से होकर कोई भी वाहन कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जा सकेगा। इन्हें कैंट और अन्य वैकल्पिक रूट से भेजा जाएगा।
जनसभा के लिए तय हुआ विशेष रूट
सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने आ रहीं रैली बसों के लिए प्रशासन ने अलग मार्ग तय किया है। पीलीभीत रोड, नैनीताल रोड, रामपुर और सैटेलाइट की दिशा से आने वाली ये बसें 100 फुटा, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल, पटेल चौक होते हुए बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट तक पहुंचेंगी। रैली में आने वाले लोग वहां से आयोजन स्थल तक पैदल जाएंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हर प्रमुख चौराहे और संवेदनशील पॉइंट्स पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के जवान हर जगह मौजूद रहकर राहगीरों और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देंगे।
प्रशासन ने की आमजन से अपील
ट्रैफिक और पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों और मुख्यमंत्री के दौरे की गंभीरता को देखते हुए यह व्यवस्था अस्थायी रूप से लागू की गई है। थोड़ी असुविधा जरूर हो सकती है, लेकिन ये कदम जनहित में जरूरी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार