भूस्खलन वाले संवेदनशील स्थानों पर बनाए रखें निगरानी : डीएम
बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, डीएम ने कंट्रोल रूम से लिया स्थिति का जायजा


उत्तरकाशी, 4 अगस्त (हि.स.) । प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से खासे मुसीबत भरे हो सकते हैं। बीती आधी रात से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश जारी है।

उत्तरकाशी जिले में तो भारी बारिश से भूस्खलन की स्थिति बन रही है। सोमवार को गंगोत्री यमुनोत्री राजमार्ग खुलने और बंद होने का दौर जारी रहा।वहीं, मौसम विभाग ने कल 5 अगस्त के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नोडल, सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री क्षेत्र में भू-धसाव और भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी प्राप्त की व संबंधित अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते रहने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी, ऑपरेटर को तैनात रखने और मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवाए तथा एन एच, लोनिवि , पीएमजेएसवाई बीआरओ आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। तेज वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा, रोड की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल