Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर और मेरठ मंडल के दौरे पर रहेंगे
लखनऊ, 4 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सोमवार को लखनऊ के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। शनिवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई और रविवार को बारिश ने भयावह रूप ले लिया। प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में मंत्रियों को जाने के निर्देश दिए थे। सभी मंत्री रविवार को बाढ़ प्रभावित जिलों में पहुंचे। अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला अधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आज कक्षा 01-12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी का निर्देश आने के बाद जिन स्कूलों में बच्चे पहुंच गए थे, उन्हें स्कूल प्रबंधन की तरफ से वापस घर भेजा जा रहा है।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। सहारनपुर और मेरठ मंडल का वह दौरा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, स्थिति का जायजा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला