यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में हरियाणा पुलिस के दरोगा समेत दो की मौत
यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में हरियाणा पुलिस के दरोगा समेत दो की मौत


- हादसे में क्राइम ब्रांच का सिपाही, कार चालक घायल

-छत्तीसगढ़ में छापा मारने जा रही थी हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम

हमीरपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा से छत्तीसग़ढ़ जा रही पुलिस, क्राइम ब्रांच की कार की खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में क्राइम ब्रांच के दरोगा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

हरियाणा के झज्जर जिले की पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम बोलेरो कार में सवार होकर रविवार की देर रात छत्तीसगढ़ में छापेमारी करने जा रही थी। तेज रफ्तार कार जैसे ही हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंची, तभी वहां लोहे के गाटरों से भरे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार सवार झज्जर हरियाणा निवासी क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) और आरक्षी अमित कुमार (25) की मौत हो गई। जबकि सिपाही इंद्रेश कुमार (50) व ददरी हरियाणा निवासी बोलेरो चालक राजेश कुमार (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर अस्पताल के डा.डीएस वर्मा ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने सोमवार को बताया कि हादसे में हरियाणा पुलिस के क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक समेत दो लोगों की मौत हुई है। एक सिपाही व कार चालक घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। शवों को पाेस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिजनाें और हरियाणा पुलिस काे दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा