प्रयागराज: वृद्ध की हत्या मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
प्रयागराज के हण्डिया थाना क्षेत्र में हुई वृद्ध की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज,04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को हत्या मामले में दो आरोपितों को भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर नीवी गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट के दाे स्टम्प बरामद किया है। जबकि इस मामले में तीन लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर नीबी गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बाऊ पुत्र संजय सिंह और पड़ोसी गांव सराय होला छोटका गांव निवासी सुभाष सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र सूर्यभान सिंह है।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को थाना हण्डिया क्षेत्र के कांगापुर पुलिया के पास अब्दुल कलाम आजाद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल वाहिद निवासी धोबहा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने बैट से मार-पीट कर घायल कर देने की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया व थाना प्रभारी हण्डिया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद अब्दुल कलाम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान अब्दुल कलाम

की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर हण्डिया पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को इससे पूर्व न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान अन्य नाम प्रकाश में आए तो सोमवार को उपरोक्त दो और आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल