Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ आवागमन के लिए पुल- पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनका उद्देश्य आमजनों को असुविधा न हो, उपयंत्री व निर्माण एजेंसी द्वारा ऐसे स्थलों का चयन कर पुलिया का स्टीमेट बनाया गया, जहां आवश्यकता ही नहीं है। जितनी लागत का एस्टीमेट बनाया गया उतनी लागत का उपयोग हुआ ही नहीं।
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगुला के ईजीएस स्कूल पाखाटोला गोंदा मार्ग पर खेत में जहां पर नाला भी नहीं है, बरसात के समय ही वहां पर पानी आता है। उस स्थान पर 50-50 मीटर की दूरी पर 28 लाख 34 हजार की लागत से दो पुलियों का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमें एक पुलिया की लागत 14 लाख 17 हजार की है। ग्रामीणों के अनुसार वहां पर इतनी लागत की पुलिया बनाने की आवश्यकता ही नहीं थी। वहां पर ढोला पुलिया का निर्माण कराकर पानी की निकासी की जा सकती थी। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से की गई थी, साथ ही इसकी उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग भी की गई थी।
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्थल पर मौके का निरीक्षण किया गया था। उनके द्वारा इस संबंध में कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन आज तक उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
इनका कहना है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ गणेश पाण्डे ने बताया कि मेरे द्वारा दोनों निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया था, इस संबंध में उपयंत्री, सचिव को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन नोटिस का जवाब अभी तक नहीं आया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला