Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- भारत में गजवा-ए-हिंद करके शरिया कानून लगाना चाहते थे
- व्हाटसअप ग्रुप में जुड़े थे कई पाकिस्तानी
लखनऊ, 4 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों एक व्हाटसअप ग्रुप ‘रिवाईविंग इस्लाम से जुड़े थे। इस ग्रुप के तीन एडमिन और कई पाकिस्तानी बताैर सदस्य के रूप में जुड़े हैं। इनके मोबाइल को कब्जे के बाद जो साक्ष्य एकत्र हुआ है, उससे यह पता चला है कि दाेनाें आराेपित मुस्लिम युवकों को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भड़का रहे थे। भारत में गजवा-ए-हिंद करके शरिया कानून लगाना चाहते थे। इस ग्रुप से यूपी के अमरोहा का रहने वाला अजमल अली का नंबर भी जुड़ा था।
एटीएस ने व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े अमरोहा के थाना नौगवां सादात के ग्राम देहरा निवासी अजमल अली को बीते दिनों हिरासत में लेकर पूछताछ की। एटीएस के अनुसार आराेपित ने स्वीकारा कि वह इस ग्रुप से जुड़ा था और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के जरिए कई पाकिस्तानियों के सम्पर्क में था। उसने बताया कि महाराष्ट्र के बदलापुर पश्चिमी निवासी डाॅ. उसामा माज शेख से इंस्टाग्राम और सिगनल ऐप के जरिए बातचीत होती है। इस व्हाट्सएप ग्रुप में भारत की सरकार गिराने और गजवा हिंद करके देश में शारिया कानून लागू करना जैसी देश विराेधी कई बातें हाेती हैं। ग्रुप में शामिल मुस्लिम युवकों को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भड़काया भी जा रहा था। पूछताछ के बाद एटीएस ने इस प्रकरण का मुकदमा दर्ज करने के साथ उसकी निशानदेही पर सोमवार को महाराष्ट्र एटीएस और थाणे पुलिस के सहयोग से डॉ. उसामा काे गिरफ्तार कर लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस लखनऊ लाया जा रहा है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लाेगाें को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को काेर्ट में पेश कर और पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी रिमांड ली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक