बरेली में दाे सड़क हादसे में कांवड़िए समेत तीन की माैत
मृतक धर्मेश, जीशान और आजिम का फाइल फोटो


बरेली, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में साेमवार काे दो अलग-अलग थाना क्षेत्राें में हुए सड़क हादसों में कांवड़िए समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल है। पुलिस शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सेंथल-हाफिजगंज रोड पर कर्बला के पास रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी माैत हाे गई। मृतकों की पहचान हाफिजगंज के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी जीशान और सेंथल के आजिम के रूप में हुई है। आजिम का साथी फैजान गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के थे।

दूसरी घटना आंवला-रामनगर मार्ग पर चंपतपुर गांव के पास की है, जहां धर्मेश कुमार (42) कांवड़िए के जत्थे संग कछला घाट से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। गांव के बाहर लगे भंडारे में थोड़ी देर रुकने के बाद वह आगे बढ़े ही थे कि एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। धर्मेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर बरेली अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी कुवंर बहादुर सिंह ने बताया कि धर्मेश खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पांच बच्चे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार