शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
फ़ाइल फ़ोटो शिबू सोरेन


रांची, 04 अगस्त (हि.स.)। झारखंड सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषित की है। झारखंड में इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। शोक की अवधि तक राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा। चार और पांच अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। इस संबंध में सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे