Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। राजसमंद जिले के नाथद्वारा के जिला अस्पताल के जनाना वार्ड में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस में आई एक अज्ञात महिला तीन दिन के नवजात शिशु को चकमा देकर चोरी कर ले गई। घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखाड़िया नगर निवासी विद्या पत्नी चेतन भील ने तीन दिन पूर्व पुत्र को जन्म दिया था। सोमवार को दोपहर करीब एक महिला नर्सिंग स्टाफ की पोशाक में वार्ड में पहुंची और बच्चे की स्वास्थ्य जांच कराने का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गई। महिला ने बच्चे की बुआ को आधार कार्ड लाने के लिए बाहर भेज दिया और उसके जाते ही नवजात को लेकर मौके से फरार हो गई। काफी समय तक महिला के नहीं लौटने पर बच्चे की मां को शंका हुई और उसने परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तत्काल अस्पताल प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदेह के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता