Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,04 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित महर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति के बटुकों ने विहिप के प्रान्त कार्यालय केसर भवन में सामूहिक रूद्राभिषेक किया। रूद्राभिषेक में मुख्य यजमान विहिप काशी प्रांत के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह शामिल हुए।
विहिप काशी प्रांत कार्यालय केसर भवन में आचार्य सुनील एवं अंकित पाठक के निर्देशन में सोमवार शाम को वैद्धिक मंत्रों के साथ महर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति के दर्जनों बटुकों ने रूद्राभिषेक किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन गोयल, विमल प्रकाश, प्रांत कार्यालय प्रमुख सुनील, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान , काशी कार्यालय प्रमुख भूपेंद्र, गुड़िया सिंह, सुमित्रा मिश्रा, चंदन सहित अनेक यजमान उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल