धीमा पड़ा बारिश का दौर, 8 शहरों में हल्की बारिश कोटा के दिगोद में एक इंच
बीसलपुर


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का दौरा धीमा पड़ गया है। सोमवार को प्रदेश के आठ शहरों में हल्की बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बारिश दिगोद कोटा में एक इंच दर्ज की गई। आगामी कुछ दिन अभी बारिश का दौर मंद रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर और राजसमंद में हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी 3 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी 5 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 3005 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक थमने लगी है। सोमवार को बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 3005 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का गेट नम्बर 9 और 10 को 0.25 मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी 3.10 मीटर पर बह रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश