Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद उन्होंने सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। शिबू सोरेन (81) को जून के आखिरी सप्ताह में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा से विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने ट्विटर (अब एक्स) पर इसको लेकर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, झारखंड आंदोलन के पुरोधा, जनजातीय समाज की आवाज़ और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत ही दुःखद है। उनका संपूर्ण जीवन आदिवासी अधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय और झारखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने लिखा कि शिबू सोरेन ने संघर्षों से इतिहास रचा और एक पूरे समाज को पहचान दिलाई। उनके निधन से देश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है। विनम्र श्रद्धांजलि...माँ महामाया दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय