Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेईएन (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा-2024 में टॉपर रहे विमल कुमावत का सोमवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने आवास पर अभिनंदन किया। इस दौरान विमल कुमावत के पिता देवीलाल जेटीवाल, भाई सीताराम कुमावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, जिलामंत्री मुकेश कुमावत भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पीडब्लयूडी विभाग में 337 पदों के लिए 22 फरवरी-2025 को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में आम खास की ढाणी, जोबनेर, जयपुर निवासी विमल कुमावत ने ऑवर आल प्रथम रैंक हासिल की है। विमल की इस उपलब्धि पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश