टैंकर पलटने से लगी आग में चालक की मौत
टैंकर पलटने से लगी आग में चालक की दर्दनाक मौत


उदयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। गोगुंदा-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एसिड से भरे टैंकर के पलटने के बाद आग लगने से ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। यह हादसा अलसुबह करीब चार बजे घसियार गांव के पास हुआ। टैंकर गोगुंदा से उदयपुर की ओर आ रहा था, लेकिन ढलान पर तेज गति के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

टैंकर पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह केबिन में ही फंस गया। आग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर लगभग 300 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे रगड़ के कारण आग और विकराल हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत बड़गांव थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एहतियातन हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया, जिससे लम्बा जाम लग गया।

टैंकर की नंबर प्लेट भी आग में पूरी तरह जल गई, जिससे वाहन की पहचान करना कठिन हो गया है। ड्राइवर का शव बुरी तरह जल चुका है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया। क्रेन की सहायता से टैंकर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया।

पुलिस के अनुसार मृतक चालक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है और टैंकर के स्वामी की जानकारी एकत्र की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता