छात्रसंघ चुनाव की मांग तेज होने लगी : कलेक्ट्रेट पर छात्रों को जोरदार प्रदर्शन
jodhpur


जोधपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता जीवन सिंह उदावत व मोती सिंह ने किया। इस दौरान छात्र नेता जीवन सिंह उदावत की तबीयत भी बिगड़ गई।

प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रहितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चुनाव जल्द कराने की मांग की। वह कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर लगे बैरियर पर चढ़ गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रतीक हैं और इन्हें टालना अनुचित है। प्रदर्शन स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों ने मोर्चा संभाला हुआ था। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग का एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चुनाव की घोषणा नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश