चेंबर ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
चेंबर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की फोटो


रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चेंबर भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।

इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि दिशोम गुरु के निधन से प्रदेश का संपूर्ण व्यापारी और उद्यमी समाज शोकाकुल है। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा है। हम उनकी स्मृतियों और योगदान को सदैव नमन करते हैं।

मौके पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, आस्था किरण, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, मनोज मिश्रा, संतोष अग्रवाल, कमल सिंघानिया, राजीव सहाय, अल्तमस आलम, सीए सुमित अग्रवाल सहित रांची सीए सोसायटी के उपस्थित कई सदस्यों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य के विकास में उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak