तकनीकी विविः जेईई मेन के आधार पर बीटेक की दूसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से
तकनीकी विविः जेईई मेन के आधार पर बीटेक की दूसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से


हमीरपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) की मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा, ईडब्ल्यूएस, बेटी है अनमोल आदि श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में उपरोक्त श्रेणी के 80 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें छह अगस्त तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी। बी फार्मेसी के दूसरे चरण की काउंसलिंग के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों की 280 सीटें भरी गई, जबकि 19 निजी कॉलेजों में अभी कुछ सीटें आवंटित खाली है।

पांच अगस्त को जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी व एससी मुख्य श्रेणी व उप श्रेणी के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। छह अगस्त को एसटी मुख्य श्रेणी व उप श्रेणी के अलावा ईडब्ल्यूएस व सामान्य श्रेणी के उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रस्तावित है। सात अगस्त को सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा व बेटी है अनमोल श्रेणी की काउंसलिंग होगी। वहीं, बी आर्क की पहले चरण की काउंसलिंग भी पांच अगस्त को प्रस्तावित है। बी आर्क की काउंसलिंग राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां (कांगड़ा जिला) परिसर में होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला