तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा
हुगली के श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी


हुगली, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में श्रीरामपुर लाेकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के चार बार सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को तृणमूल सांसद ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कृष्णानगर लाेकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के साथ मतभेदों काे लेकर लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

कल्याण बनर्जी ने तृणमूल सुप्रीमाे ममता बनर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल सांसदों की एक वर्चुअल बैठक में भाग लेने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की।

सांसद ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि 'दीदी' (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।

इस वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद माैजूद थे-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय