Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने सोमवार को डांगियावास, बिनावास एवं पिचियाक ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं, राजस्व वसूली की प्रगति, सुरक्षात्मक उपकरणों की स्थिति एवं कार्मिकों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डॉ. भंवरलाल ने मौजूद कार्मिकों से वितरित सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि इनका नियमित उपयोग एवं समुचित रखरखाव रखने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (टी एंड डी) हानियों में न्यूनता लाने के लिए ठोस एवं सतत प्रयास करने पर विशेष जोर दिया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली के लिए क्षेत्रीय स्तर पर लक्षित अभियान संचालित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही जीएसएस परिसरों में स्वच्छता, हरित वातावरण और पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने पर बल दिया।
इसके पश्चात डॉ. भंवरलाल बिनावास एवं पिचियाक जीएसएस पहुंचे, जहां अधिशासी अभियंता बी.आर. पाडि़वाल सहित स्थानीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटरिंग परियोजना की प्रगति की जानकारी ली एवं इसे प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरिंग से न केवल पारदर्शिता तय होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग भी प्राप्त होगी एवं विद्युत चोरी की रोकथाम संभव हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश