होलम्बी कलां में बरामद देसी बमों का सफल निस्तारण
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के होलम्बी कलां क्षेत्र में वर्ष 2023 में बरामद किए गए 10 देसी बमों का सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में सुरक्षित रूप से निस्तारण कर दिया गया। यह बम एफआईआर नंबर 358/25 (धारा 286 आईपीसी एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं 3/4/5) के तहत थाना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में दर्ज मामले के दौरान जब्त किए गए थे।

पुलिस के अनुसार, इन देसी बमों को शुरू में एक सुरक्षित एवं अलग भूखंड में गहराई में दफन कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया था। इसके बाद इनके सुरक्षित निस्तारण के लिए संबंधित एजेंसियों को औपचारिक अनुरोध भेजा गया।

अनुरोध पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), बाहरी उत्तरी जिले की बम डिस्पोजल टीम और एफएसएल रोहिणी की टीम मौके पर पहुंची। विशेषज्ञों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी देसी बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर नष्ट किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे की जांच एवं कानूनी प्रक्रिया हेतु महत्वपूर्ण थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी