सोनभद्र‌ : 17 घंटे बाद परेवा नाले में बाइक समेत बहे दो युवकों के शव बरामद
घटनास्थल पर मौजूद भीड़


सोनभद्र, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में साेनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र स्थित परेवा नाला के तेज पानी के बहाव में बाइक समेत बहे दाे युवकाें के शव को पुलिस ने सोमवार बरामद कर लिया। घटना के 17 घंटे बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने यह सफलता मिली है।

क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि रविवार शाम को दो युवक बाइक से ग्राम पंचायत भरहरी टोला से गुजर रहे थे। दोनों युवक परेवा नाले की पुलिया को पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में बाइक सहित दोनों बह गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकाे काफी खाेजा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ की मदद ली गई।

घटना के 17 घंटे बाद पुलिस व एनडीआरएफ की सयुंक्त टीमों ने सोमवार सुबह दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है। इनकी पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना गांव निवासी दिनेश धोबी (19) और अंकित (18) के रूप में हुई है। जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी