Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 04 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हो रही बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिर गयी। उसके नीचे दबकर दो बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना काे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर जिले के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
सीतापुर जिले के कोतवाली सिधौली पुलिस के मुताबिक, खैरेन देशनगर ग्रंट गांव में साेमवार सुबह चार बजे के आसपास एक मकान की कच्ची दीवार गिर गयी। दीवार के साथ-साथ उस पर रखा छप्पर उसके साथ नीचे आ गया। मलबे में चांदनी (14), शिवासी (12) और नाना रामपाल (60) दब गए। तीनों को गम्भीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान चांदनी और शिवासी को मृत घोषित कर दिया। रामपाल की हालत खतरे से बाहर है। परिजनों ने बताया कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब नाना के साथ दोनों बच्चियां सो रही थीं। घटना की जानकारी पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक