प्रशासन ने शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक
शोक सभा में मौजूद लोग


लोहरदगा, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सोमवार को निधन के बाद जिला के वरीय पदाधिकारियों की ओर से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री-सह-राज्य सभा सांसद के सम्मान में दो मिनट का मौन समाहरणालय परिसर में रखा गया। साथ ही, उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इधर जिले में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सूमन अर्पित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से शोक में विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर