सिरोहबगड़ से नरकोटा तक हाइवे पर कई भूस्खलन जोन हुये सक्रिय
सिरोहबगड़ से नरकोटा तक हाइवे पर कई भूस्खलन जोन हुये सक्रिय


रुद्रप्रयाग, 4 अगस्त (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ से नरकोटा तक कई जगहों पर जानलेवा बना है। नौगांव के समीप हाईवे पर गड्ढ़ों की भरमार है, जिससे छोटे व दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना है।

सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन सक्रिय होने से पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। दो महीने से बरसात का मौसम चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से आये दिन रात को बारिश हो रही है, जिससे हाईवे पर चिह्नित भूस्खलन जोन सक्रिय हो गये हैं। साथ ही अन्य कई जगहों पर भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। सिरोहबगड़ से खांकरा के बीच भूमरागढ़ में एक नया भूस्खलन जोन बन गया है। यहां पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने का खतरा बना है। पुलिस चौकी से करीब दो सौ मीटर पहले बरसाती गदेरे में मलबा आने से वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। दो दिन पूर्व यहां पर सामान से भरा ट्रक लुढ़क गया था। दूसरी तरफ खांकरा से नौगांव के बीच दो सौ मीटर क्षेत्र में गड्ढों की भरमार से छोटे व दोपहिया वाहनों के संचालन में दिक्कत हो रही है।

बरसाती पानी से भरे यह गड्ढे दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। वहीं, नौगांव से नरकोटा के बीच कई जगहों पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। स्थानीय नरेंद्र ममगाईं, आरके रतूड़ी, संदीप, प्रदीप मलाई, निखिल, सुधीर आदि ने बताया कि ऑलवेदर रोड परियोजना में हाईवे के चौड़ीकरण के लिए किये गये कटान के बाद से कई नये भूस्खलन जोन उपजे हैं।

बताया कि बीते दो वर्षों से नौगांव से नरकोटा के बीच दो नये भूस्खलन जोन बने हैं और इन स्थानों पर निरंतर दुर्घटना की आशंका है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क को दुरुस्त करने की मांग की ।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति