बाढ़ पीड़ितों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा कार्य
बाढ़ पीड़ितों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा कार्य


हमीरपुर, 4 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रचारक धनंजय के नेतृत्व में हमीरपुर नगर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री विपरित की । इस सेवा कार्य के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को चना, गुड़ ,बिस्किट, तहरी आदि आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई।संघ के स्वयंसेवकों ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाकर सेवा के माध्यम से सामाजिक का उत्तरदायित्व प्रस्तुत किया। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से राजेश शुक्ला, राजन, उमेश दीक्षित,उमाशंकर ,हेमंत ,पवन विवेक, विनम्र ,अक्षय, राजू ,सुमित ,इंद्रपाल ,शिवांशु, अनिकेत प्रियंक, बालेंद्र, दीपक, अतुल, अनुराग तिवारी, एवं सचिन खरे सम्मालित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह सेवा कार्य समाज के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। संघ आगे भी ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुंचाने हेतु तत्पर रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा