गुना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
बहनों ने पुष्‍प वर्षा के साथ राखी बांधकर मुख्‍यमंत्री का किया स्‍वागत


गुना, 4 अगस्त (हि.स.)। केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मप्र के गुना जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान किया और पिछले दिनों भारी बारिश के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जो भी जन-धन की हानि हुई है, उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाए। सरकार द्वारा ‘डीबीटी प्रणाली’ के माध्यम से सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल को निर्देशित करते हुए कहा, प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले कैंट क्षेत्र के पटेल नगर कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जाकर प्रभावित नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर स्थानीय बहनों ने पुष्पवर्षा एवं रक्षाबंधन के माध्यम से आत्मीय स्वागत कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके उपरांत सिंधिया और डॉ. यादव न्यू टेकरी रोड स्थित पवन कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने वर्षा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर हालचाल जाना। यहां भी बहनों ने उन्हें राखी बांधकर सावन के इस पावन पर्व पर आत्मीयता का परिचय दिया।

भ्रमण उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 29 जुलाई को हुई भारी वर्षा ने जिले में 32 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिससे अभूतपूर्व स्थिति निर्मित हुई। इस चुनौती का प्रशासन ने तत्परता एवं समन्वय के साथ सामना किया। न्यू सिटी कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला सहित 170 नागरिकों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। विभिन्न जलाशयों में जलस्तर बढ़ने से राहत कार्यों की गति तेज की गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि एनडीआरएफ की 70 सदस्यीय टीम द्वारा सक्रिय बचाव कार्य किए गए। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं प्रशासनिक अमले ने मिलकर भोजन पैकेट वितरण, अस्थायी आश्रय स्थल की स्थापना तथा आवश्यक सामग्री वितरण जैसे कार्यों को अंजाम दिया। वहीं, मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आने वाले दिनों में और भी वर्षा संभावित है, इसलिए प्रशासन पूर्ण सतर्कता बरते। जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहें और हमें यह गर्व है कि सिंधिया जी निरंतर संपर्क में रहते हुए राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा, शासन उनके साथ है, किसी भी प्रकार की कठिनाई में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी बहनों के रक्षाबंधन स्वरूप स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया और पुनः विश्वास दिलाया कि हर नुकसान की भरपाई शासन द्वारा की जाएगी। आज इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना जिले के हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर