भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों का अवकाश
जिलाधिकारी ने किया स्कूलों का अवकाश


हरिद्वार, 4 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हरिद्वार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में तत्काल प्रभाव से मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र लिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि आज रात भर और अगले 24 घंटों में क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का खतरा है। छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी ताकि पढ़ाई में बाधा न आए। आपात स्थिति में स्कूलों को बंद करने का निर्णय प्रशासन की प्राथमिकता है, खासकर तब जब बारिश जन-जीवन को खतरे में डाल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला