Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 04 अगस्त(हि.स.)।
सावन माह की चौथी और अंतिम सोमवारी को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।जिले के विभिन्न मंदिरों,देवालयों में स्थापित शिवलिंग समेत शिवालयों में सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में शिव धुन और भक्तों की ओर से लगने वाले जयकारे हर हर महादेव,जय शिव शंभू,बाबा भोलेनाथ की जय के नारों से वातावरण पूरा शिवमय हो गया है।
केसरिया रंग के परिधान में शिव भक्त मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं।मंदिरों,देवालयों और जिले के प्रतिष्ठित शिवालयों में विधि व्यवस्था संधारण और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित सुन्दरनाथ धाम मंदिर,मदनपुर स्थित बाबा मदनेश्वरनाथ धाम मंदिर ,रानीगंज के बसेटी स्थित इन्द्रमतेश्वरनाथधाम मंदिर,फारबिसगंज के बड़ा शिवालय,अररिया नगर के बाबा खड़गेश्वरनाथ धाम मंदिर,गोकुल ठाकुरबाड़ी,शंकरपुर के शिव मंदिर,जोगबनी शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।मंदिरों में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर गर्भ गृह में पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध करने के लिए मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर