राजस्थान की पारंपरिक लहरिया थीम पर होगा “सावन उत्सव”
राजस्थान की पारंपरिक लहरिया थीम पर होगा “सावन उत्सव”


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को समर्पित “सावन उत्सव” का आयोजन छह अगस्त बुधवार को हीरा वैली रिसोर्ट स्वेज फार्म सोडाला में किया जाएगा। इस विशेष आयोजन की थीम राजस्थान का पारंपरिक लहरिया होगी, जो सावन के मौसम में खास महत्व रखता है।

नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेविका और कार्यक्रम आयोजिका काजल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगे लहरिये, पारंपरिक परिधानों, लोक-संगीत और लोकनृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सावन के मौसम और राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। सावन के गीतों और नृत्य के साथ यह उत्सव माहौल को पूरी तरह पारंपरिक रंग में रंग देगा। यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा बल्कि पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास भी करेगा।

प्रवासी संघ राजस्थान प्रदेश संयोजक और कार्यक्रम संयोजक भीम सिंह कासनिया ने बताया क‍ि “सावन उत्सव” की तैयारियों के तहत पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश और शहर की कई जानी-मानी हस्तियां एवं कई जनप्रतिनिधि सहित डॉ. अर्चना भार्गव, सत्यनारायण सैनी, संजय कुमार योगी, मधुर सैनी, डॉ.मनीषा सोलंकी, मनोज कुमार योगी, जेपी चौधरी, शुभम शर्मा, सुमित कुमार टांक, नवीता महरवाल और मालाबार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश