बोधगया मंदिर एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस
Suprem Court File Photo


नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय ने बिहार के बोधगया मंदिर एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया है।

याचिका में महाबोधि महाविहार मंदिर का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग की गई है। याचिका में बोध गया टेंपल एक्ट में संशोधन करने की मांग की गई है।

बोधगया में महाबोधि मंदिर यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है। यहीं भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। महाबोधि मंदिर परिसर में 50 मीटर ऊंचा भव्य मंदिर है। परिसर में मंदिर के अलावा वज्रासन, पवित्र बोधि वृक्ष और बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति के छह पवित्र स्थल शामिल हैं। बौद्ध संगठनों ने महाबोधि मंदिर पर बौद्धों को नियंत्रण देने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा