Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बस्ती, 04 अगस्त (हि.स.)। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में साेमवार काे रिटायर्ड फौजी रमापति पांडेय (70) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की खबर से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। माैके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ख़ंगाली जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
रमापति पांडेय अपने नाती के साथ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक मकान में किराए पर रहते थे। सोमवार दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। हमलावर ने धारदार चाकू से कई वार किये। जिसमे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि हत्या के कारणाें का पता लगाने के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी