Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा ,4 अगस्त (हि. स.)। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में कोरबा नगर पालिक निगम अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 64 में प्रेमनगर से होकर प्रवाहित हो रहे खोलार नाला के किनारे बसाहट वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर आरसीसी रिटेनिंग वाॅल बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि 1 अगस्त को उन्होंने उस क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने स्वंय देखा है कि अन्य समस्याओं के अलावा लोगों के जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से खोलार नाला के किनारों पर बरसात के तेज बहाव वाले पानी की वजह से मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। यदि ऐसा ही क्रम जारी रहा तो शीघ्र ही नाला के किनारे बसाहट वाले क्षेत्र के लोगों के समक्ष उनके मकानों के अलावा जान का भी जोखिम उत्पन्न हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर तत्काल सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है।
पूर्व मंत्री ने प्रेमनगर बस्ती के लोगों की जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से मिट्टी का तेजी से हो रहे कटाव वाले क्षेत्र में आर.सी.सी. रिटेनिंग वाॅल बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा है कि प्रशासन इसके लिए आपदा प्रबंधन मद अथवा अन्य मद से फंड की व्यवस्था कर तत्काल संबंधित विभाग को कार्य करने के लिए निर्देशत करे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी