Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार, पांच अगस्त को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम प्रात: 11 बजे मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन:आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिड़ला ऑडिटोरियम में लगभग 12 सौ आंगनबाड़ी बहनों सहित वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनें शामिल होंगी।
महेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रदेश की सभी 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को राखी के उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन बटन दबाकर 501 राशि प्रत्येक को हस्तांतरित की जाएगी। उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी बहनों को छाता एवं मिठाई वितरण भी किया जाएगा, साथ ही आंगनबाड़ी बहनों को सुपोषण के लिए कार्य करने के लिए पोषण शपथ भी दिलवाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप