Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 4 अगस्त (हि.स.) । सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। जगह-जगह जलभराव और उफनते नालों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इसी बीच शहर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कांवड़ यात्रा कर लौट रहे दो युवक बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। गनीमत रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर निवासी शिशुपाल और अशोक सोमवार सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे थे। बारिश की वजह से सड़क पूरी तरह जलमग्न हो चुकी थी, जिससे उन्हें नाले का अंदाजा नहीं लग पाया और बाइक समेत उसमें जा गिरे। दोनों तेज बहाव में बहने लगे, तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।
सूचना पर थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरी बाइक को भी बाहर निकाल लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दोनों युवकों ने पुलिस और दमकल टीम का आभार जताया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
बारिश और सावन की भीड़ के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या बनी रही। प्रशासन की ओर से हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार