Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सपा के नेताओं ने सोमवार को दौरा किया। बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखने के बाद सपा के एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राहत के नाम पर अधिकारी खाना पूर्ति कर रहें है।
उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता बाढ़ से प्रभावित क्षेत्राें का दौरा कर रहें है और यथा संभव मदद का कार्य जारी है। सोमवार को बाढ़ पीड़िताें की हालत जानने के लिए सपा नेता विधायक विजमा यादव, सपा के गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी मानसिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के बदरा सोनौती, शेरडीह, मुंशी का पूरा, बहादुरपुर कछार, घूरवा पैग़म्बर पुर, हेता पट्टी, लीलापुर, धोकरी, मलखान पुर आदि इलाकों में पहुंचकर बाढ़ के हालात की जानकारी और पीड़ितों से मिलकर समस्याओं को जाना। लोंगो ने जानकारी दी कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में लोग अँधेरे में रहने को मजबूर हैं। बाढ़ के चलते बढ़ते संक्रमण से रोक थाम के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किये गए। जानवरों के चारे की व्यवस्था एवं उनकी संभावित संक्रामक बीमारी के टीके अभी तक नहीं लगे हैं।
यह जानकारी देते हुए सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर ने बताया कि समस्याओं से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये सपा नेताओं ने जिलाधिकारी एवं फूलपुर के उप जिलाधिकारी से फोन पर बात की। तत्काल राहत के लिये जरुरी कदम उठाने की मांग भी की। हालांकि प्रशासन की ओर सिर्फ आश्वासन ही मिल सका। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में लापरवाही और सुस्ती पर नाराज सपा नेताओं द्वारा मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक विजमा यादव, अमरनाथ मौर्य, राम सुमेर पाल, मंसूर आलम, दान बहादुर मधुर,संगीता पटेल, राजकुमार पटेल, खिन्नी लाल पासी, नाटे चौधरी,राम अवध पाल,कुलदीप यादव, राम प्रताप यादव, आर. एन. यादव, सचिन श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र यादव पप्पू,मानसिंह, डॉ दिनेश यादव, क़न्हाई पासी, लाल चंद्र यादव, संजय मौर्य, भोला मौर्य, जगदीश यादव, सुनील पटेल,आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल