यातायात नियमों की अवहेलना पर झज्जर पुलिस ने 5733 वाहनों के काटे चालान
पटाखा होरन इस्तेमाल करने पर  बुलेट मोटरसाइकिल का चालान करती यातायात पुलिस।


झज्जर, 4 अगस्त (हि.स.)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त है। बीते माह में नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 5733 वाहन चालकों के चालान किए और उनसे जुर्माना वसूला। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने पर 43, बिना लाइसेंस 94, डेंजर यू टर्न 378, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1555, रॉंग पार्किंग 831, बिना हेलमेट के 307, ट्रिपल राइडिंग 129, बिना सीट बेल्ट लगे 299, बुलेट पटाखा बजाकर दहशत फैलाने के मामले में 11 और ब्लैक फिल्म लगे 48 वाहनों के चालान किए। इन चालकों से 32 लाख 42 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला गया।

यातायात थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बिना हेलमेट विदाउट सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। यातायात के नियमों का पालन करके आप ना केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं और बुलेट पटाखे का प्रयोग ना करें।

उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो आप उस पर ध्यान दें। बुलेट पटाखा बजाने से जहां बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े.बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाखा तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो आप तुरंत ही उसे बदल वाले वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बीते माह पुलिस द्वारा 5733 वाहन चालकों के चालान करके 3242100 रुपये का जुर्माना लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज