सोनीपत: कुंडली में मारपीट कर फोन लूटने वाला गिरफ्तार
सोनीपत: गिरफ्तार हमलावर आरोपी


सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। कुंडली थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल

फोन छीनने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया

है। आरोपित से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। न्यायालय के आदेश

पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को आनंद निवासी सीतापुर (उत्तर

प्रदेश) ने थाना कुंडली में शिकायत दी थी कि 29 जुलाई की रात वह अपने दोस्त वंश के

साथ प्याऊ मनियारी ठेका की ओर जा रहा था। रास्ते में तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर

आए। उनमें से एक ने आनंद की गर्दन दबा दी, जबकि दो अन्य ने जेब से मोबाइल छीन लिया।

विरोध करने पर एक ने वंश को ईंट मार दी और मारपीट कर मोबाइल लेकर फरार हो गए। शिकायत

के आधार पर मामला दर्ज कर थाना कुंडली की जांच टीम ने सहायक उप निरीक्षक युद्धवीर के

नेतृत्व में आरोपित आदित्य निवासी नरेला, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय

में पेश कर जेल भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना