Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में जिले में आगामी छह अगस्त को पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के 2289 शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में जिले की अधिकारियों की निगरानी में पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालयों के संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाना है। बैठक में प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्र ने बताया कि, प्रत्येक विद्यालय के 1 शिक्षक को नोडल बनाया गया है, जो अपने विद्यालय के शाला विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नियत तिथि व समय पर बैठक का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन पालकों को इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, जिनके बच्चे शाला त्यागी या लंबे समय से स्कूलों में अनुपस्थित रहते हैं। उनके अनुभव को बैठक में साझा किया जाएगा। पालकों से उनके बच्चों को लेकर अध्ययन-अध्यापन में जो समस्याएं रही हों, उन पर भी चर्चा कर समाधान हेतु सुझाव दिया जाएगा।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण, छात्रवृति, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी। पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण, छात्र/छात्राओं की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना आदि बिन्दुओं पर बृहद चर्चा शिक्षक-पालकों के साथ करेंगे। विभिन्न डिजिटन प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे दीक्षा एप्प, ई-जादुई पिटारा, डिजिटल लाईब्रेरी आदि जानकारी की पालकों को दी जायेगी। साथ ही पालकों के मोबाईल में डाउलोड कराया जाएगा ताकि पालक शिक्षा के डिजिटल प्लेटफार्म से अवगत हो सकें।
जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अपील किया गया है कि छह अगस्त को अपने बच्चों के विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक में उपस्थित हो कर अपने बच्चों के शिक्षा एवं प्रगति तथा दिनचर्या के बारे जाने व अन्य गतिविधि की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय