आपरेशन सिंदूर पर प्रश्न चिंह लगाने वाले खुद प्रश्न चिन्ह बन जाएंगे : महेश चंद्र श्रीवास्तव
सम्बोधित करते महेश चंद्र श्रीवास्तव


--भाजपा कार्यकर्ता मिशन विजय पर जुट जाएं : संजय गुप्ता

प्रयागराज, 04 अगस्त (हि.स.)। आगामी होने वाले जिला पंचायत एवं इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी का चुनाव हमारे लिए चुनौती है। इस चुनौती को हमें जीत में बदलना है और सपा, बसपा व कांग्रेस को करारा जवाब देना है। लोकसभा के अंदर जिस तरह कांग्रेस, सपा एवं तृणमूल कांग्रेस के लोग ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, आने वाले समय में वह स्वयं प्रश्न चिन्ह बन जाएंगे।

यह बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने भाजपा खुल्दाबाद मंडल की संगठनात्मक बैठक में कही। सोमवार को मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्रों में मजबूत हुआ और आज पूरी दुनिया उनके नेतृत्व का लोहा मान रही है। यही कारण है विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की जनता भारतीय सेना की अद्भुत विजय की पराक्रम पर गर्व कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सपा और तृणमूल कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की हार पर बेबस और लाचार दिखाई पड़ रहे हैं।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि आगामी जिला पंचायत एवं इलाहाबाद झांसी प्रखंड के होने वाले स्नातक एमएलसी के मिशन विजय की अभियान में जुट जाएं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता का नाम जोड़े व फर्जी मतदाता को हटाने के लिए काम में जुट जायें।

इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, पवन मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष, गौरव गुप्ता ने मतदाता पुननिरीक्षण अभियान का कार्य का शुभारम्भ किया। मंडल अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा ने जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर एंव अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा एवं संचालन महामंत्री अनिल विश्वकर्मा ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर नवीन श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा, धीरज कुशवाहा, गौरांग छिब्बर, नितिन चौरसिया, दिवाकर केसरवानी, पूजा जायसवाल शिल्पी केसरवानी, शुभम कुमार, अनुराग पांडे, स्वप्निल केसरवानी, पुनीत पांडे, संजय केसरवानी, सूरज कुमार, गोपाल अग्रहरि, जितेश श्रीवास्तव, सुधीर केसरवानी, अभिजीत श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, सीताराम चौरसिया, कमल वासन, मनोज पांडे आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र